अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप को सता रही महाभियोग की चिंता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2016 के चुनाव अभियान के दौरान वित्तीय उल्लंघन करने के आरोपों को लेकर खुद पर महाभियोग चलने की आशंका प्रबल लग रही है। मीडिया में आई एक खबर में ऐसा दावा किया गया है।
सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क में अभियोजकों द्वारा बड़ी संख्या में कानूनी दस्तावेज दाखिल किए जाने के बाद से हाल के दिनों में ट्रंप पर महाभियोग चलाए जाने संबंधी चर्चाएं जोर पकड़ रही थीं। इन दस्तावेजों में पहली बार यह आरोप लगाया गया कि ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने राष्ट्रपति के निर्देश पर काम किया था जब उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान कानून तोड़ा था।
सीएनएन ने राष्ट्रपति के एक करीबी के हवाले से कहा कि ट्रंप ने चिंता जाहिर की है कि डेमोक्रेट्स के सत्ता में आने के बाद उनपर अभियोग चलाया जा सकता है। ट्रंप आरोपों की एक पूरी श्रृंखला का सामना कर रहे हैं जो उनपर जांचकर्ताओं की एक टीम ने लगाए हैं।