डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग की मुलाकात रद्द, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- मन बदले तो फोन जरूर करना
वॉशिंगटन/प्योंगयांग : उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को बैठक रद्द कर दी। यह बैठक 12 जून को सिंगापुर में होनी थी। राष्ट्रपति ट्रम्प ने यह फैसला किम के बयानों से नाराज होकर लिया है। इससे पहले चीन की न्यूज एजेंसी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने पुंगेय-री में स्थित परमाणु परीक्षण टेस्ट साइट को बंद कर दिया। इस साइट पर अब तक 6 परमाणु परीक्षण किए गए थे। बता दें कि मुलाकात से पहले किम ने परमाणु परीक्षण रोकने और साइट को बंद करने की बात कही थी। ट्रम्प ने पत्र में लिखा, “यह फैसला उत्तर कोरिया के भयंकर दुश्मनी और खुले विरोध वाले बयान के बाद लिया गया है। अगर किम चाहते हैं कि यह महत्वपूर्ण बातचीत हो तो दुविधा में पड़े बगैर मुझे कॉल या पत्र लिखें। इस बातचीत का रद्द होना इतिहास में एक दुखद पल होगा। उ. कोरिया ने एटमी साइट को खत्म करने की तारीख 22 से 25 मई रखी है। विदेशी मीडिया को इसके लिए खासतौर से बुलाया गया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी एजेंसी के किसी भी पर्यवेक्षक को नहीं बुलाया गया। उत्तर कोरिया की परमाणु परीक्षण साइट पुंगेय-री थी। यहां पर ही किम जोंग-उन ने हाइड्रोजन बम समेत 6 एटमी टेस्ट किए थे। उत्तर कोरिया ने अपना सबसे ताकतवर परमाणु परीक्षण पिछले साल सितंबर में किया था। ट्रम्प ने इसी महीने ट्वीट कर बताया था कि किम जोंग-उन के साथ उनकी मुलाकात 12 जून को सिंगापुर में होगी। किम जोंग-उन अप्रैल में ट्रम्प को बातचीत का न्योता देते हुए कहा था कि अब देश को परमाणु परीक्षण करने की जरूरत नहीं है। किम ने कहा था, उत्तर कोरिया का न्यूक्लियर टेस्ट साइट का मिशन पूरा हो चुका है। राष्ट्रीय मुद्दों पर देश का फोकस बदल रहा है और अर्थव्यवस्था में मजबूती पर ध्यान दिया जा रहा है। उत्तर कोरिया के एलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि, उत्तर कोरिया समेत पूरी दुनिया के लिए यह अच्छी खबर है।