डौंडियाखेड़ा: 19वें दिन खुदाई शुरू, 48 सेंटीमीटर खोदा सोने का पता नहीं
उन्नाव/लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा स्थित राजा राव रामबख्श सिंह के खंडहरनुमा किले में कथित खजाने की खोज कर रही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शनिवार को खुदाई शुरू की। शुक्रवार तक 48 सेंटीमीटर खुदाई की जा चुकी थी। उन्नाव (बीघापुर) के उपजिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच खुदाई का काम जारी है। खुदाई दूसरे ब्लाक में हो रही है। अब तक सोना या उसके जैसी कोई धातु नहीं मिली है। खुदाई के दौरान पहले ब्लाक (क्षेत्र) में प्राकृतिक सतह मिलने के बाद वहां खुदाई बंद की जा चुकी है। दूसरे ब्लाक में गुरुवार तक 2. 71 मीटर खुदाई की जा चुकी थी। अब तक 18 दिन में कुल 3. 19 मीटर खुदाई हो चुकी है। पहले ब्लाक की 5. 93 मीटर खुदाई में एएसआई को प्राकृतिक सतह मिल गई जिसके बाद यहां खुदाई बंद कर दी गई है। एएसआई के अधीक्षक पी़ के़ मिश्र ने बताया कि दूसरे ब्लाक पर पहले ब्लाक की गहराई जितनी खुदाई जारी रहेगी। गौरतलब है कि स्थानीय संत बाबा शोभन सरकार द्वारा किले में एक हजार टन सोना दबा होने का सपना देखे जाने के बाद एएसआई द्वारा यहां उनके बताए अनुसार खुदाई शुरू की गई। सोना मिलने की संभावना क्षीण होती देख एएसआई की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया कि खुदाई खजाने के लिए नहीं बल्कि सांस्कृतिक अवशेषों के लिए की जा रही है।