दिल्ली

ड्यूटी पर तैनात जवान ने की आत्महत्या

img_20161007103423GURGAON: साइबर सिटी गुड़गांव में एक जवान ने आत्महत्या कर ली। घटना के समय वो ड्यूटी पर तैनात था।

सिटी थाना इलाका में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने पुलिस लाइन के अपने सरकारी आवास में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
वारदात गुरुवार करीब एक बजे की है जब 35 साल का हेड कॉस्टेबल मलिक राम अपने कमरे में अकेला था।
पुलिस के मुताबिक झज्जर के सुरजपुर का रहने वाला हेड कंस्टेबल गुड़गांव के सिटी थाना में तैनात था। बुधवार को हेड कॉस्टेबल की पत्नी और दोनों बच्चे मायके गए थे।
 गुरुवार को मलिक राम की पत्नी अपने पिता के साथ आई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार कोशिश करने के बाद भी मलिक राम ने जब दरवाज़ा नहीं खोला तो हेड कंस्टेबल  की पत्नी ने खिड़की खोलकर देखा। जहां मलिक राम पत्नी की चुन्नी से पंखे पर झूल रहा था।
आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा गया और हेडकॉस्टेबल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक हेड कांस्टेबल की मौत हो चुकी थी।
आत्महत्या के पीछे की वजहों के लिए परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
 

Related Articles

Back to top button