
सोमवार रात को कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि पुलिस समेत 32 लोग घायल हो गए। हमले के वक्त करीब 60 अमरनाथ यात्री बस के अंदर बैठे थे। बस ड्राइवर सलीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर बस को तेज गति से भगाया और सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
बस ड्राइवर के भाई जावेद ने बताया कि सलीम ने उन्हें सुबह 9.30 बजे फोन करके फायरिंग के बारे में बताया। सलीम ने अपने भाई से कहा कि जब आतंकी फायरिंग कर रहे थे तब उसने गाड़ी को तेज दौड़ाया जिससे बाकी के यात्रियों की जान बच सके। बस ड्राइवर के भाई जावेद ने यह भी कहा कि सलीम 7 लोगों की जान बचाने में असफल रहा लेकिन उसने 50 से ज्यादा जिंदगियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। उसे अपने भाई पर गर्व है।