तकनीकी वि.वि. के शिक्षकों ने कुलपति का फूका पुतला, आग में जला शिक्षक
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
सोलन: सोलन माल रोड पर डीसी चौक के सामने एलआर संस्थान से निष्कासित शिक्षकों के प्रदर्शन के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल नौकरी बहाली की मांग करते हुए शिक्षकों ने डीसी चौक पर तकनीकी विवि के कुलपति का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि पुतला फूंकने के लिए प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई तो अचानक एक शिक्षक भी इसकी चपेट में आ गया। जब आग तेज होने लगी तो लोगों में अफरातफरी मच गई और शिक्षक को बड़ी मुश्किल से बचाया गया।जानकारी के मुताबिक नौकरी से निकाले जाने के बाद हड़ताल पर चल रहे एल.आर. कर्मचारी संघ को आल इंडिया (वकील) लॉयर्ज यूनियन की सोलन इकाई ने भी अपना समर्थन दे दिया है। यूनियन की सोलन में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष एस.के. पंवर ने बताया कि शिक्षकों को निकाले जाने के बाद छात्रों का भविष्य भी अधर में लटक गया है।उन्होंने हिमाचल प्रदेश प्राइवेट एजुकेशन रैगुलेटरी कमीशन से भी जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है, वहीं दूसरी ओर अपना आंदोलन जारी रखते हुए एल.आर. के कर्मचारियों ने बुधवार को शहर में रैली निकली और तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा डी.सी. कार्यालय के बाहर तकनीकी वि.वि. के कुलपति और बोर्ड के निदेशक का पुतला भी फूंका। संघ के प्रधान डा. अभय शर्मा, गुरप्रीत सिंह, यादवेंद्र, मनीष, वीना, सकमणी शर्मा, विजया ठाकुर व उदय सेन ने कहा कि पिछले 9 दिनों से शिक्षक सड़कों पर हैं और वे अपने शिकायत पत्र जिला प्रशासन से लेकर तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन तक को सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की क्या मजबूरी है, जो वे मामले की जांच करने से घबरा रहे हैं। कर्मचारियों ने आगामी दिनों में आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एल.आर. शिक्षण संस्थान में परीक्षाएं सही समय पर नहीं हो रही हैं और पेपर लीक होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।