उत्तर प्रदेशराज्य

तबस्सुम हसन ने सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट को लेकर की शिकायत

उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फर्जी कोट को लेकर कैराना की नवनिर्वाचित सांसद तबस्सुम हसन की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं. शामली के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि हसन ने शिकायत दर्ज कराकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वालों और सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

तबस्सुम हसन ने की फर्जी पोस्ट को लेकर की शिकायत, पुलिस ने दिए जांच के आदेशउन्होंने बताया कि साइबर प्रकोष्ठ मामले की जांच करेगा और फर्जी संदेश पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. हसन (48) ने मंगलवार को कैराना संसदीय सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा की मृगांका सिंह को 44,618 मतों के अंतर से हराया था. इस तरह वह 16वीं लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश से पहला मुस्लिम चेहरा बन गईं.

बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से उपचुनाव

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कैराना संसदीय सीट से बीजेपी के हुकुम सिंह ने जीत दर्ज की थी. इसी साल 3 फरवरी को उनका निधन हो जाने के चलते वहां पर उपचुनाव हुए. 2014 के लोकसभा चुनाव में करीब 72 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिसमें से बीजेपी को 5 लाख 65 हजार 909 वोट मिले जबकि सपा को 3 लाख 29 हजार 81 वोट. बसपा को तब 1 लाख 60 हजार 414 वोट मिले थे.

Related Articles

Back to top button