चेन्नई : तमिलनाडु में नागपट्टिनम जिले के वेदरनयम तट पर 23 डॉल्फिन के कंकाल मिले हैं जो लहरों के साथ बहकर यहां आये। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये मृत डॉल्फिन विभिन्न आकार और वजन की हैं और बुरी तरह क्षत- विक्षत हैं। कोडियाकराई के वन रेंजर अयूब खान ने बताया कि वन विभाग ने जिला प्रशासन एवं अन्य शीर्ष सरकारी अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया।
नवंबर, अप्रैल के बीच कोडियाकरई- वेदरनयम तट के समीप बड़ी संख्या में डॉल्फिन मिलती हैं। उन्होंने इसकी वजह चौंकाने वाली बताते हुए कहा कि मछली पकड़ने के नुकसानदेह तरीकों की वजह से डाल्फिन को नुकसान पहुंचता है और उनमें से कई की मौत भी हो जाती है। इस घटना को मिलाकर पिछले दो माह में करीब 40 डाल्फिन के अवशेष लहरों के साथ बहकर किनारे आये।