चेन्नई के कावेरी अस्पताल में करुणानिधि ने ली अंतिम सांस, वह 94 साल के थे
चेन्नई : तमिलनाडु में एम. करुणानिधि के निधन की खबर आने के बाद मंगलवार के लिए तय सभी शाम और रात के शो रद्द कर दिए गए हैं। चेन्नई के कावेरी अस्पताल में करुणानिधि ने अंतिम सांस ली। वह 94 वर्ष के थे, उनके निधन की खबर से सिनेजगत भी शोक में है, जिसके चलते प्रदेश भर में सिनेमाघर मालिकों ने शाम और रात के सभी शो रद्द कर दिए हैं।
ल्यूक्स सिनेमा के एक अधिकारी ने बताया कि अभी कुछ समय के लिए तो हमने शो रदद् किए ही हैं, कल भी हम कोई शो नहीं चला रहे हैं। इस बीच ये आशंका भी जताई जा रही है कि कमल हासन की फिल्म विश्वरुपम 2 भी इस शुक्रवार को रिलीज नहीं की जाएगी। प्रदेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिये जाने की आशंका है। हासन के करुणानिधि से काफी अच्छे संबंध बताए जाते हैं, इसके चलते शायद ही हासन अपनी फिल्म इस सप्ताह रिलीज करें। इसी साल फरवरी में हासन ने करुणानिधि से मुलाकात कर अपने राजनीतिक करियर के लिए उनका आशीर्वाद लिया था।