तय हो गया बुलेट ट्रेन का किराया…
मुंबई से अहमदाबाद के बीच 2022 में दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन का किराया तय हो गया है। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को कम से कम 250 रुपये का टिकट लेना होगा। वहीं अधिकतम किराया 3000 रुपये तय किया गया है। दूरी और रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों के लिए किराये का खाका पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। किराये की जिस तरह से संरचना की गई है, उससे साफ लगता है कि देश का आम आदमी नहीं ब्लकि अमीर लोग ही इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे।
एसी फर्स्ट क्लास से डेढ़ गुना अधिक होगा किराया
बुलेट ट्रेन में यात्रियों को एसी फर्स्ट क्लास से डेढ़ गुना अधिक किराया देना होगा। साधारण मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास में भी ज्यादातर राजनेता, बड़े व्यापारी और अधिकारी सफर करते हैं। इस क्लास में कोई आम आदमी सफर नहीं करता है। एसी में सफर करने वाले मीडिल क्लास भी सेकंड और थर्ड एसी में सफर करते हैं।
बीकेसी-थाणे के बीच 250 रुपये किराया
नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक अचल खरे ने कहा कि मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) और उपनगर थाणे के बीच यात्रा करने पर 250 रुपये देने होंगे। वहीं अहमदाबाद और बीकेसी के बीच यात्रा के लिए 3 हजार रुपये का किराया तय किया गया है। इसी तरह रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्टेशनों के लिए किराये को तय कर लिया गया है।
आरामदायक होगा सफर
खरे ने कहा कि बुलेट ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए पूरी तरह से आरामदायक होगा। जो यात्री फ्लाइट से यात्रा करते हैं उनके लिए समय की भी काफी बचत होगी। अभी टैक्सी से सफर करने पर बीकेसी और थाणे के बीच टैक्सी से डेढ़ घंटा लगता है और 650 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। वहीं बुलेट ट्रेन में केवल 15 मिनट लगेंगे।