तलाक की लड़ाई हारा अफ्रीका का सबसे युवा अरबपति
ब्रिटिश हाई कोर्ट में तलाक की लड़ाई वे हार गए हैं और अब उन्हें अपनी पूर्व पत्नी मीरा माणिक को अच्छी-खासी रकम देनी पड़ेगी।
लंदन। अफ्रीका के सबसे युवा अरबपति माने जाने वाले भारतीय मूल के आशीष ठक्कर को तगड़ा झटका लगा है। ब्रिटिश हाई कोर्ट में तलाक की लड़ाई वे हार गए हैं और अब उन्हें अपनी पूर्व पत्नी मीरा माणिक को अच्छी-खासी रकम देनी पड़ेगी। अदालत ने 35 साल के ठक्कर की यह दलील ठुकरा दी कि मारा ग्रुप पर उनका स्वामित्व नहीं है। पिछली सुनवाई में उन्होंने कहा था कि उनकी मां और बहन का कंपनी पर नियंत्रण है।
द टेलीग्राफ के अनुसार अगली सुनवाई में मीरा को ठक्कर कितने पैसे देंगे यह तय होगा। इस महीने की शुरुआत में यह मामला तब सुर्खियों में आया था जब 1,60,000 पौंड के एक टिकट को लेकर दोनों के बीच टकराव बढ़ गया था। यह टिकट ब्रिटिश उद्यमी रिचर्ड ब्रेनसन की अंतरिक्ष उड़ान के लिए बुक कराया गया था। माणिक ने ठक्कर के पास 4,45,542 पौंड की ही संपत्ति होने के दावे को चुनौती देते हुए यह मामला उठाया था।
अंतरिक्ष की उड़ान के लिए टिकट बुक कराने वाले शुरुआती लोगों में से ठक्कर थे। अब अदालत यह भी तय करेगी की इस टिकट की कीमत भी ठक्कर की कुल संपत्ति में शामिल की जाएगी अथवा वे यह टिकट बेच चुके हैं। मामले की शुरुआत से ही 33 साल की फूड राइटर और ब्लॉगर मीरा दावा करती रही हैं कि ठक्कर अरबपति हैं और वह जो संपत्ति का ब्यौरा दे रहे वह दरअसल पूरा नहीं है। मीरा और ठक्कर की शादी 2008 में हुई थी और दोनों 2013 से अलग-अलग रह रहे हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार ठक्कर की कुल संपत्ति 360 मिलियन पौंड है। द संडे टाइम्स की धनकुबेरों की सूची में 2015 में उनकी संपत्ति पांच सौ मिलियन पौंड बताई गई थी|