अन्तर्राष्ट्रीय

ताइवान में भूकंप के मलबे से 115 शव निकाले गए, दो व्यक्ति लापता

taiwan_650x400_61454861799दस्तक टाइम्स एजेंसी/ताइपे: बचावकर्ताओं ने ताइवान के सबसे पुराने शहर तैनान में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद एक हफ्ते में मलबे से 115 शव निकाले हैं। इसके साथ अब एक 17 मंजिला रिहाइशी परिसर के ढहने के बाद से लापता दो लोगों का पता नहीं चला है।

6.4 तीव्रता का भूकंप आया था
अधिकारियों ने आज बताया कि वेइगुआन गोल्डन ड्रैगन परिसर के मलबे से दो को छोड़कर बाकी सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। परिसर पिछले हफ्ते चंद्र नववर्ष की छुट्टी के दौरान आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण परिसर ढह गया था। इमारत में मौजूद कुल 327 लोग बच गए।

तीन को हिरासत में लिया
ताइवान के गृह मंत्री के अनुसार बचावकर्मियों ने कल और आज सुबह काफी संख्या में शव बाहर निकाले। दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने इमारत के डेवलपर और दो वास्तुकारों को लापरवाही के कारण मौत के संदेह में और दूसरे आरोपों को लेकर इस हफ्ते हिरासत में ले लिया।

Related Articles

Back to top button