ताईवान में डेंगू बुखार का जबरदस्त प्रकोप
ताइपे। दक्षिणी ताईवान के ताइनान शहर में इस साल गर्मी में डेंगू बुखार के 2,152 मामले सामाने आए हैं, जो ताईवान में डेंगू का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। शहर की सरकार ने बुधवार को कहा कि डेंगू बुखार होने की पहली पुष्टि 16 मई को हुई थी। अब तक 7० वर्ष आयुवर्ग के चार लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने कहा कि द्वीप के 8० फीसदी डेंगू के मामले ताइनान में सामने आए हैं। जबकि डेंगू से पीड़ित सर्वाधिक लोग ताइपे में हैं और उन्हें यह बीमारी कहीं और हुई है।डेंगू बुखार मच्छरों के काटने से होता है। इस रोग में सिरदर्द, बुखार, थकावट, मांसपेशियों व जोड़ों में जबरदस्त दर्द, ग्रंथियों में सूजन, उलटी तथा त्वचा पर चकत्ते हो जाते हैं।
निवासियों से उनके घरों के आसपास व घरों की छत पर जमे पानी को फेंकने और यात्रा करने के दौरान एहतियात बरतने की अपील की गई है।