ताजमहल में राष्ट्रपति के भ्रमण के कारण यह आम पर्यटकों के लिए तीन घंटे तक बंद रखा गया। सुबह 10 बजे ही ताज के टिकट काउंटर पर्यटकों के लिए बंद हो गए। दोपहर 1:15 बजे जब मालदीव के राष्ट्रपति दीदार कर बाहर निकले तो ताज के पूर्वी और पश्चिमी गेट खोले गए। इस दौरान साढ़े तीन घंटे तक पर्यटक परेशान रहे।
सुबह ताज बंदी का समय भी वही रहा, जब पर्यटक आगरा पहुंचते हैं। दिल्ली से सभी ट्रेन सुबह आती हैं जिनसे पर्यटक दस बजे तक ही ताज तक पहुंचते हैं। गेट बंद और काउंटरों के बंद होने से उन्हें इंतजार करना पड़ा। गाइड और टूर आपरेटरों ने तो इस दौरान उन्हें आगरा किला का भ्रमण करा दिया, लेकिन भारतीय पर्यटकों का यह समय इंतजार में बीता। टिकट काउंटर और गेट खुलते ही यहां भीड़ बढ़ी और अव्यवस्थाएं हावी हो गईं।