ताजमहल की जिद के लिए 65 फीट के टावर पर चढ़ा बाबू, पुलिस बनी तमाशबीन
अगर किसी शख्स के दिमाग पर ताजमहल लेने का फितूर सवार हो जाए तो उसे फिर क्या कहेंगे। खासकर जब वह अपनी जान देने की धमकी देने लगे तो लोगों की सांस फूलनी तय है। सोमवार को फिरोजाबाद में कुछ ऐसा ही शोले जैसा फिल्मी सीन देखने को मिला, जब टंकी पर एक युवक चढ़ गया और धमकी देने लगा कि ‘ताजमहल मेरे नाम करवा दो, नहीं तो…’।
65 फीट ऊंचे टावर पर चढ़े इस युवक ने प्रशासन की भी नींद उड़ा दी। पहले पुलिस ने उस सिरफिरे युवक को उतरने को कहा, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद, फायर विभाग की गाड़ी के साथ नगर निगम की लिफ्ट क्रेन को भी वहां बुलाया गया। हालांकि, लिफ्ट भी 40 फीट तक ही पहुंच पाई। ऐसे में पुलिस और आसपास के लोग चादर लिए टावर के चारों तरफ घूमते रहे। यह खुशकिस्मती रही कि चार घंटे बाद खुद ही युवक टावर से उतर गया और पुलिस उसे थाने लेकर चली गई।
हाथरस के जंक्शन थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय सुल्तान खां हाजीपुरा में रहने वाले इस युवक का नाम बाबूद्दीन उर्फ बाबू है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबूद्दीन पिछले दिन चार दिन से रसूलपुर में घूम फिर रहा था। सोमवार सुबह करीब पांच बजे के आसपास वह युवक सीसीटीवी कैमरे के टावर के पास पहुंचा। उस समय किसी ने बाबू पर ध्यान नहीं दिया। बाद में वह टावर पर चढ़ गया और ताजमहल अपने नाम करवाने की जिद करने लगा। ऐसा नहीं करने पर जान देने की धमकी देने लगा।
खबर मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी वहां पहुंच गया। नगर निगम की लिफ्ट क्रेन और फायर विभाग की गाड़ी के साथ सीढ़ी भी मौके पर बुला ली गई। इस दौरान, वह कभी कपड़े उतारकर फेंकता तो कभी टावर को एक हाथ से पकड़ कर हवा में लटक जाता।
बाद में करीब चार घंटे बाद वह खुद नीचे उतर गया। फिर पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि युवक नशेड़ी और मानसिक रूप से बीमार है। मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया।