फीचर्डराष्ट्रीय

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक नये युग की शुरुआत : अमित शाह

नई दिल्ली : तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसे एक नये युग की शुरूआत बताया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण एवं समानता के एक नए युग की शुरुआत। उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की विजय है। दुनिया के दूसरे देशों में भी अब तीन तलाक का कानून अब अस्तित्व में नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाकर करोड़ो मुस्लिम महिलाओं को समानता और आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही सभी पीड़ित महिलाओं के हक में आए इस फैसले का स्वागत करता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। इस मामले पर भाजपा और कांग्रेस ने एक सुर में कहा है कि ये महिलाओं की जीत है। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि ये बहुत अच्छा निर्णय है और लैंगिक न्याय और लैंगिक समानता की ओर एक और कदम है। 

कांग्रेस ने भी की फैसले की तारीफ

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि जो हमने पहले उम्मीद की थी वो अब हुआ है, एक अच्छा फैसला आया है। उन्होंने कहा कि ये फैसला सच्चाई, वास्तविकता और सही इस्लाम को उजागर करता है। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया और इस पर 6 महीने की रोक लगा दी है। कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कानून बनाया जाए। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश की राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आई हैं। वहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि ये महिलाओं की जीत है।

Related Articles

Back to top button