नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र में मंगलवार को एक तीन-मंजिला इमारत ढह गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सुबह लगभग 6.25 बजे फोन आया कि एक इमारत का हिस्सा ढह गया है। उन्होंने कहा, अग्निशमन विभाग की तीन गाडिय़ां मौके पर भेज दी गईं। इमारत का एक हिस्सा पहले ढह गया था लेकिन लगभग आठ बजे, पूरी इमारत ढह गई। पुलिस के अनुसार, इमारत में कोई नहीं रह रहा था। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।