अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की : 50 जवानों ने किया आत्मसमर्पण, तख़्तापलट की कोशिश में शामिल थी सेना की टुकड़ी

turkey-military-coup_650x400_71468641931एजेंसी/ तुर्की में तख़्तापलट की कोशिश करने वाली सेना की एक टुकड़ी के करीब 50 सैनिकों ने इस्तांबुल के बॉसपोरस नदी पर बने पुल पर आत्मसमर्पण कर दिया। सीएनएन तुर्क द्वारा दिखाए गए लाइव फुटेज में इन सैनिकों को अपने टैंक छोड़कर हाथ ऊपर करते हुए देखा जा सकता है। एक चश्मदीद के मुताबिक इस्तांबुल के तक़सीम चौराहे पर भी पुलिस के सामने सैनिकों को सरंडर करते हुए देखा गया है।

Related Articles

Back to top button