फीचर्डस्पोर्ट्स

तेंदुलकर 38 पर नाबाद, दूसरे दिन टिकी रहेंगी निगाहें

nabadमुंबई (एजेंसी) । महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने 2००वें और क्रिकेट करियर के आखिरी मैच में गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन का मैच समाप्त होने तक 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारतीय टीम ने पहले ही दिन वेस्टइंडीज की पारी 182 रनों पर समेट दी और दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 157 बना लिए हैं। तेंदुलकर के साथ चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 34) ने अब तक तीसरे विकेट के लिए नाबाद 8० रनों की साझेदारी कर ली है। सचिन के नाबाद लौटने के बाद अब उनके प्रशंसकों को उनसे दूसरे दिन भी काफी उम्मीदें रहेंगी। सचिन के पूरी दुनिया में फैले प्रशंसक विदाई टेस्ट में उनसे शतक की उम्मीद लगाए बैठे हैं। विदाई श्रृंखला के पहले टेस्ट में हालांकि सचिन 1० रन ही बना सके थे। कोलकाता में हुए मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 51 रनों से हराया था  जिसके कारण सचिन को दूसरी पारी में खेलने का मौका ही नहीं मिला। अब इस मैच में दूसरे दिन सभी चाहेंगे कि सचिन विदाई टेस्ट में 16 हजार रनों के कीर्तिमान को भी छुएं। सचिन 16 हजार रन के कीर्तिस्तंभ से सिर्फ 115 रन दूर रह गए हैं।

Related Articles

Back to top button