तेंदुलकर के सह-स्वामित्व वाली कंपनी ने फुटबॉलर रोनाल्डो से करार किया
मुंबई: सचिन तेंदुलकर के सह स्वामित्व वाली स्मैश, जो खेलों से संबंधित वर्चुअल मनोरंजन कंपनी है, ने दुबई और जेद्दाह में अपने पहले स्मैश सॉकर सेंटर के लिए फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ करार किया है। तेंदुलकर इसके मेंटर भी हैं।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि स्मैश ने मध्यपूर्व के फुटबॉल प्रेमियों के अभ्यास और फुटबॉल खेलने के लिए अवसर पैदा करने के उद्देश्य से दो करोड़ डॉलर के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी ने फुटबॉल गेम्स तैयार करने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए निवेश किए हैं।
तेंदुलकर ने कहा, ‘‘स्मैश का एक मेंटर होने के नाते मैं भारतीय संदर्भ में और विश्वस्तर पर फुटबॉल प्रेमियों के लिये स्मैश और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच करार से उत्साहित हूं। फुटबॉल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर एक खेल है और यह भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए स्मैश में रोनाल्डो के खिलाफ खेलना विश्वभर के फुटबॉल प्रेमियों के लिये सपना सच होने जैसा होगा। ’’