तेजस्वी ने नीतीश को लिखा खुला खत, RJD विधायक ने सीएम को कहा ‘शिखंडी’
बिहार के बिगड़ते हालातों को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया है। भागलपुर में भड़की हिंसा के मामले में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे शाश्वत के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। शाश्वत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिहार विधानसभा के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ।
आरजेडी प्रमुख लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बीजेपी नेता के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि राज्य में साजिश के तहत हालात बिगाड़े जा रहे हैं। यहीं नहीं उन्होंने नीतीश के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा, उन्होंने कहा कि फैसला भले हमारे खिलाफ हो लेकिन हम देश छोड़ने वाले नहीं है।
वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला खत लिखते हुए राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा कि जब से राज्य में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश अपने राजनीतिक हित साधने के लिए बीजेपी के साथ मिलकर बिहार के लोगों को सांप्रदायिक तौर पर बांट रहे हैं।
इसके अलावा आरजेडी के विधायक भाई विरेंद्र ने नीतीश कुमार की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि दरभंगा और भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अपने बयानों से लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश कुमार में हिम्मत हैं तो इन पर कार्रवाई करके दिखाएं, नहीं तो वह ‘शिखंडी’ कहलाएंगे।