‘तेरा इंतजार’ में सनी लियोनी से रोमांस करेंगे अरबाज खान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/l_sunny-leone-1464661036-1.jpg)
एजेंसी/सनी लियोनी की हालिया रिलीज फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। इधर, सनी इन दिनों रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 9 में बिजी हैं। जल्द ही सनी अरबाज खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
दरअसल, सनी अब अरबाज के साथ म्यूजिकल-रोमांस फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में काम करने वाली हैं। इसे राजीव वालिया बना रहे हैं। यह राजीव की डायरेक्शन में डेब्यू फिल्म है और इसकी शूटिंग अगस्त में कच्छ के रन में होगी। साथ ही इसका कुछ हिस्सा विदेश में भी फिल्माया जाएगा। सनी का कहना है, ‘मैं अरबाज खान के साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं।
‘ दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि पहली बार साथ काम कर रही इस जोड़ी की कैमिस्ट्री पर्दे पर कैसी नजर आती है। गौरतलब है कि सनी ‘जिस्म 2’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।