राष्ट्रीय

तेलंगाना में लू से मरने वालों की संख्या पहुंची 219

एजेंसी/ 4-04-1462329377राज्य के नलगोंडा जिले से 23 लोगों के मरने की खबर है। जिले में अब तक कुल 76 मौतें हो चुकी हैं। यही नहीं महबूबनगर जिले में मरने वालों की संख्या 35, मेडक में 31, आदिलाबाद में 19, करीमनगर में 16, रंगा रेड्डी में 10, निजामाबाद में नौ और वारंगल में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।

राज्य के नलगोंडा जिले से 23 लोगों के मरने की खबर है। जिले में अब तक कुल 76 मौतें हो चुकी हैं। यही नहीं महबूबनगर जिले में मरने वालों की संख्या 35, मेडक में 31, आदिलाबाद में 19, करीमनगर में 16, रंगा रेड्डी में 10, निजामाबाद में नौ और वारंगल में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।

केवल दक्षिण भारत ही नहीं गर्मी के कारण पूरा उत्तर भारत जल रहा है। राजस्थान, दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ सब गर्मी का दंश झेल रहे हैं।चुरू में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से 3 डिग्री अधिक था। जबकि न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक था। दिल्ली में भी तापमान काफी तेज है इस कारण बच्चों की गर्मी की छुट्टियां जल्दी करने के आदेश दिये गये हैं। दिल्ली में 11 मई से स्कूल बंद होंगे।

मौसम विभाग ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में गर्मी की मार और बढ़ेगी ही इसलिए बेहतर होगा कि जब भी घर से बाहर निकले सावधानी बरतें।उत्तर प्रदेश के कई इलाके पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं तो बिजली कटौती ने आम जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

Related Articles

Back to top button