राज्य
…तो इस बार खाटू मेले में श्याम भक्तों को यहां रखने होंगे निशान
दस्तक टाइम्स एजेंसी/खाटूश्यामजी फाल्गुनी लक्खी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हेमंत प्रियदर्शी आईजी जयपुर
रेंज गुरुवार सुबह 9 बजे खाटू पुलिस थाने पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश काछवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना सुरेन्द्र दीक्षित, पुलिस उपअधीक्षक रींगस तेजपाल सिंह व थाना प्रभारी भीम सिंह ने आईजी की अगवानी की। पुलिस थाना पहुंचने पर आईजी को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रियदर्शी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम की पुख्ता व्यवस्था हो। आईजी ने पुलिस थाने का निरीक्षण भी किया।हेमंत प्रियदर्शी आईजी जयपुर रेंज ने श्याम मंदिर पहुंचकर श्याम दर्शन किए और वहां की दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी ने मंदिर के भीतर व बाहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के पास के मेला मैदान में बन रही जीगजैग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
मौके पर मौजूद श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहनदास महाराज को मेले में आने वाले श्याम निशानों को बगीची के पास ही रखवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद आईजी सीकर के लिए रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि अब तक निशान रखने की व्यवस्था मंदिर कमेटी परिसर की छत व आस-पास के क्षेत्र में थी, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अब निशान श्याम बगीची के पास रखवाए जाने पर विचार किया जा रहा है, इससे श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी।