तो इसलिए वाल्मीकि समाज हुआ सलमान और शिल्पा शेट्टी से नाराज, फूंका पुतला
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के वाल्मीकि समाज के प्रति कथित तौर पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दोनों फिल्मी सितारों के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया. साथ ही शिल्पा और सलमान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की.
वाल्मीकि धर्म समाज के पदाधिकारियों का आरोप है कि व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सलमान खान और शिल्पा वाल्मीकि समाज के लिए अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पदाधिकारियों ने उनके बयानों की निंदा की और कहा कि जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करके इस तरह की बयानबाजी से वाल्मीकि समाज को ठेस पहुंची है.
केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आदेश कुमार एडवोकेट ने कहा कि अस्पृश्यता अधिनियम के तहत दोनों फिल्म स्टारों पर मुकदमा दर्ज किया जाए और दोनों को गिरफ्तार किया जाए. वायरल वीडियो में दोनों कलाकारों को यह कहते दिखाया गया है कि ‘जब हमें कोई ऐसा रोल मिलता है, जो हमारी पर्सनैलिटी को सूट नहीं करता, तो ऐसा लगता है कि हम…लग रहे हैं.”