लखनऊ। दीपावली और कई बड़े त्यौहार को देखते हुए यूपी सरकार सुरक्षा को लेकर चिंतित है। सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव आलोक रंजन ने प्रदेश के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि त्यौहारों पर माहौल बिगड़ा तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में दीपावली और छठ का त्यौहार है। इसे पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में मुख्य सचिव ने सभी जिलों के अधिकारियों को सचेत किया है कि दीपावली, मोहर्रम और छठ पर्व के मौके पर बेहतर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी करा ली जाए। उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों और अवांछित तत्वों को चिन्हित कर लें।
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने जनपदों में लाइसेंसधारी पटाखा निर्माताओं, व्यवसायियों के निर्माण और व्यवसाय के स्थलों का निरीक्षण कराकर निर्धारित मानकों का अनुपालन करवाएं। यही नहीं, अवैध रूप से बनाई जाने वाली आतिशबाजी या लाइसेंस से अधिक मात्रा में बारूद का भंडारण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा ऐसी दुकानें निर्धारित स्थानों पर और आबादी क्षेत्र और भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर खुले मैदान में ही लगाई जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि त्यौहारों पर सरकारी अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड खुले रहें और वहां समुचित दवा उपलब्ध रहे। खासकर आंखों और बर्न यूनिट के विशेषज्ञ अस्पतालों में मौजूद रहें। साथ ही साथ जिन सरकारी और निजी चिकित्सालयों में बर्न वार्ड की सुविधा उपलब्ध है उनकी एक सूची भी कंट्रोल रूम को उपलब्ध करा दी जाए। यही नहीं, मेडिकल और फायर सर्विस का एक-एक विशेषज्ञ दीपावली की शाम से अगले दिन तक कंट्रोल रूम पर बने रहे।