जीवनशैली

थाईलैंड में भारतीयों की शादी कम खर्चीली

rthaiबैंकॉक (एजेंसी)। थाईलैंड में भारतीयों के लिए शादी का आयोजन स्वदेश की अपेक्षा कम खर्चीला है। होटल उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि बैंकॉक और इसके आसपास के तटीय रिजार्ट और द्वीप शादी के बड़े समारोह के केंद्र बनकर ऊभर रहे हैं। इस साल यहां 2०० से अधिक भारतीय शादियां होने की संभावना है। भारत की तुलना में यहां शादी दो से तीन गुनी कम खर्चीली होती है। शादी पर किए जाने वाले खर्च के बारे मेंआयकर अधिकारियों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल का डर लोगों को यहां खींच लाता है। एसोसिएशन ऑफ थाई ट्रैवल एजेंट्स के अध्यक्ष सिसदिवाचर चीवाराप्तनापोर्न कहते हैं कि कई भारतीय जोड़ियां थाईलैंड के दक्षिणी हिस्से में स्थित फुकेट और पटाया को विवाह स्थल के रूप में चुन रहे हैं। सिसदिवाचर कहते हैं कि भारतीय समारोह की मेजबानी ने देश के पर्यटन उद्योग में तेजी लाई है  जिसके जीडीपी का छह फीसदी हिस्सा पर्यटन से आता है। थाईलैंड में भारतीय राजदूत अनिल वाधवा ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के अलावाभारतीय आज थाईलैंड को शादी के आयोजन के पसंदीदा स्थल के रूप में भी चुन रहे हैं। वाधवा ने संवाददाता से कहा  ‘‘शादी का यह व्यवसाय 6०-8० अरब रुपये का है और हर साल इसमें 15-2० फीसदी की वृद्धि होती है। हमारा अनुमान है कि इस साल लगभग 3०० भारतीय शादियां  सम्मेलन और कंपनियों की बैठक थाईलैंड में होने वाली है।’’ बैंकॉक स्थित डायरेक्ट हॉलीडे कंपनी लिमिटेड में कार्यरत इवेंट मैनेजमेंट अधिकारी दीना पांडे कहती हैं कि दिल्ली  मुंबई  चेन्नई और बेंगलुरू के जोड़े थाईलैंड को शादी और शादी की सालगिरह के समारोह स्थल के रूप में चुनते हैं। दीना कहती हैं कि आयकर अधिकारियों का भय उन्हें यहां खींच लाता है। उन्होंने कहा  ‘यह बात मैंने भारतीयों से सुनी है।’’ पिछले दिनों मुंबई स्थित एक व्यवसायी की बेटी की सगाई  पटाया के रायल क्लिफ होटल में हुई जिसमें 4० से अधिक कमरों को बुक किया गया था और अब शादी के लिए भी यह परिवार जनवरी में यहां आ रहा है। ज्यादातर रिजार्ट में हनीमून के लिए काफी सस्ते पैकेज दिए जाते हैं  जिसमें हेलीकॉप्टर और लिमोजिन कार की मुफ्त सवारी जैसी मुफ्त सुविधाएं दी जाती है। थाईलैंड घूमने का सबसे बेहतरीन समय नवंबर से मार्च के बीच की अवधि होती है। जोड़ा यहां अपने विवाह का पंजीयन भी करा सकता है। आधिकारिक रूप से पंजीयन कराने पर यह वैध होता है। इस जोड़े को इस बात का स्पष्टीकरण देना होता है कि वह शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं। इस स्पष्टीकरण को बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास द्वारा प्रमाणित कराना आवश्यक होता है।

Related Articles

Back to top button