अन्तर्राष्ट्रीय

थेरेसा मे ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को सौंपा इस्तीफा

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनकी जगह अब बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। थेरेसा मे ने जुलाई 2016 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के इस्तीफे के बाद देश का नेतृत्व संभाला था। थेरेसा 1997 से ही बतौर सांसद ब्रिटिश संसद में मौजूद हैं। डेविड कैमरन के मंत्रिमंडल में वह गृहमंत्री रहीं। टेरेसा पिछले 50 सालों में सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री के पद पर रहने वाली सांसद हैं। थेरेसा मे ने पिछले महीने 7 जून को कंजरवेटिव पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। थेरेसा मे को बतौर प्रधानमंत्री ब्रेग्जिट को उसके मुकाम तक पहुंचाने में नाकाम रहने के बाद पद छोड़ना पड़ा था। थेरेसा मे के इस्तीफे के बाद ही नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी और करीब 45 दिन बाद पार्टी को बोरिस जॉनसन के तौर पर नया नेता मिला। मे ने यूरोपीय संघ से बाहर निकलने पर 2016 में हुए जनमत संग्रह के बाद पद संभाला था और पिछले तीन साल इस योजना पर काम करने में बिताए।

थेरेसा मे ने वादा किया था कि ब्रेक्जिट के लिए वह संसद में नया प्रस्ताव लाएंगी। यह पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक और बेहतर होगा। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि यूरोपियन यूनियन से अलगाव की शर्तों का यह प्रस्ताव संसद स्वीकार करेगी। यह प्रस्ताव जून के प्रथम सप्ताह में संसद में विचार के लिए पेश किया जाना था लेकिन, विपक्षी लेबर पार्टी ने संसद में इस नए प्रस्ताव का भी समर्थन न करने की घोषणा कर दी। इसके बाद अब मे ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। थेरेसा मे ने 24 मई को अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि यह बेहद अफसोस की बात है कि वह ब्रेक्सिट को डिलीवर करने में असमर्थ रहीं।

Related Articles

Back to top button