नई दिल्ली। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को सोमवार को दक्षिण कोरिया के हाथों मिली 2-3 से हार के साथ ही सिरी फोर्ट स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे थॉमस कप में भारत की दावेदारी खत्म हो गई। एकल वर्ग के पहले मैच में दक्षिण कोरिया के वान हो सोन ने किदांबी श्रीकांत को 17-21 21-12 21-18 से हराया।इसके बाद युगल वर्ग के मैच में भी बी. सुमीत रेड्डी और मनु अत्री की भारतीय जोड़ी दक्षिण कोरिया के योन स्योंग यू और योंग डेई ली को जोड़ी से 18-21 17-21 से हार गई। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ०-2 से पिछड़ गई। हालांकि इसके बाद रविवार को करारी हार झेलने वाले भारतीय पुरुष टीम के कप्तान पारुपल्ली कश्यप ने सोमवार को जबरदस्त वापसी की। उन्होंने डोंग क्योन ली को 21-17 21-14 से हराकर भारतीय टीम का स्कोर 1-2 पर पहुंचा दिया। लेकिन दिन के चौथे और दूसरे युगल मुकाबले में सा रांग किम और की जुंग किम की जोड़ी ने अक्षय देवालकर और प्रणव जेरी चोपड़ा को 21-16 21-16 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की जगह पक्की कर दी। आखिरी एकल मैच में आएमवी गुरूसाईदत्त ने ह्वांग जोंग सू के खिलाफ 24-22 21-13 से जीत जरूर दर्ज की लेकिन तब तक मैच भारतीय टीम के हाथ से फिसल चुका था। उधर दक्षिण कोरिया के साथ मलेशिया ने भी जर्मनी को हरा कर अंतिम आठ में जगह बना ली है। भारतीय टीम बुधवार को जर्मनी के खिलाफ कोर्ट में उतरेगी हालांकि इस मैच का प्रतियोगिता में उनकी दावेदारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।