दक्षिणी यमन में आत्मघाती कार बम हमले में सात मरे, आठ लोग घायल
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ सना: दक्षिणी यमन के अदन शहर में एक नाके पर हुए आत्मघाती कार बम हमले में सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सुरक्षा अधिकारियों ने दी है। शुक्रवार को किए गए इस हमले की जिम्मेदारी यमन में इस्लामिक स्टेट से संबंधित एक समूह ने ट्विटर पर पोस्ट करके ली है। हालांकि समूह के समर्थकों द्वारा ट्विटर पर किए गए इस दावे की पुष्टि कर पाना संभव नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दमकल कर्मी और एम्बुलेंस भीड़भाड़ वाले क्रेटर जिले में घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि हमले में आठ लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल पर मानव अंग बिखरे पड़े थे।
अधिकारियों को सूचना मिली थी कि आईएस के आतंकी, महिलाओं के वेश में आ सकते हैं। इस सूचना के बाद महिला और पुरूष पुलिस कर्मियों की संख्या नाके पर बढ़ा दी गई थी। कल हुए इस हमले से एक दिन पहले ही एक आत्मघाती हमलावर ने राष्ट्रपति आवास और प्रधानमंत्री आवास के पास अपना वाहन उड़ा दिया था। इस हमले में कम से कम सात लोग मारे गए थे और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।