![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/Danai-Gurira_5885943d3cf13.jpg)
हॉलीवुड में फिल्में कम बनती है लेकिन बेहतरीन बनती है. हॉलीवुड एक्टर्स अपने रोल में जान डालने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं और उनकी मेहनत पर्दे पर साफ नजर आती है. एक्ट्रेस दनाई गुरीरा ने भी अपनी नई फिल्म के लिए कुछ अलग करना चाहा है. फिल्म ब्लैक पैंथर के लिए दनाई गुरीरा ने अपने सिर का मुंडन तक करवा दिया. वह इस फिल्म में ओकेयो का महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं|
उन्हें आपने ‘द वॉकिंग डेड’ मूवी में काफी लंबे बालों के साथ देखा होगा लेकिन उनका चेहरा-मोहरा ही ऐसा है जिस पर कोई भी हेयर कट सूट करता है. ब्लैक पैंथर मार्बल्स की पहली ब्लैक सुपर हीरो फिल्म है और यह फिल्म फरवरी 2018 में रिलीज होगी.
फिल्म की कहानी में ब्लैक पैंथर को अपने मिशन के लिए सीआईए और डोरा मिराजे की सहायता मिलती है. इस फिल्म में दनाई गुरीरा ओकेयू का किरदार निभा रही है जो डोरा मिराजे की मुखिया हैं और ब्लैक पैंथर की मुख्य बॉडीगार्ड है. बाकी जानकारी तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगी तब तक दनाई गुरीरा को इतनी हिम्मत करने के लिए बधाई।