जीवनशैली
दमकती और चमकती त्वचा के लिए करें दही का प्रयोग

जीवनशैली : दमकती त्वचा पाने के टिप्स आपके घर में ही मौजूद हैं। ड्राई स्किन हो तो आप दही का इस्तेमाल कर त्वचा के ड्रायनेस को दूर कर सकते हैं। त्वचा पर ब्लीचिंग की जरूरत हो तो चेहरे पर दही लगा सकते हैं यानी घरेलू नुस्खों में दही त्वचा की रंगत निखारने में बहुत लाभदायक है। आइए जानें कैसे त्वचा की रंगत निखारने के लिए दही का इस्तेमाल किया जा सकता है। मुंहासे के लिए चेहरे पर खट्टे दही का लेप लगाएं और धो लें।