लखनऊ

दर-दर भटक रही है उनकी पत्नी मोदी दूसरे के DNA पर उठा रहे हैं सवाल; आजम

ajamइलाहाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डीएनए को लेकर उठाए गए सवाल पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामले में समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चिर प्रतिद्वंदी आजम खान ने पलटवार किया है। यूपी के नगर विकास मंत्री ने कहा, ‘‘बादशाह दूसरों की डीएनए की बात करते हैं, लेकिन अपनी पत्नी दर-दर भटक रहीं हैं। पति का पता पूछती फिर रहीं हैं। वह पीएम पद की गरिमा के मुताबिक बात नहीं करते।’’इलाहाबाद सर्किट हाउस में सोमवार को बैठक के बाद आजम ने कहा, ‘‘अब तक किसी भी पीएम ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कभी इस तरह की बात नहीं की। हालांकि वो बेहद नाकारा किस्म के पीएम थे।’’बनारस का जिक्र आने पर आजम खान ने कहा, ‘‘बादशाह ने बनारस का कोई विकास नहीं किया है, जो कुछ भी किया है वो हमने किया है। बनारस में मोदी के सांसद निधि का पैसा खर्च नहीं हुआ है। बनारस वैसे तो अब साफ-सुधरा होने लगा है, लेकिन यहां राजनीतिक गंदगी बहुत अधिक है।’’आजम ने इस दौरान गंगा सफाई पर बोलते हुए कहा,  ‘‘गंगा साफ करने का जो प्लान भारत सरकार ने दिया है, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह गंगा 500 साल में भी साफ नहीं होगी। यूपी सरकार ने जो प्लान दिया, उस पर केंद्र पैसा देने को तैयार नहीं। अगर वो पैसा दे, तो गंगा का पानी हम साफ कर देंगे। गंगा का पानी नहाने और पीने लायक बना देंगे।’’ मोदी से जुड़े कुछ और सवालों पर आजम ने कहा, ‘छोटा आदमी हूं, छोटी बातें पूछो।’

Related Articles

Back to top button