दोस्तों इन्टरनेट एक ऐसी जगह हैं जहाँ आए दिन हमें कई तरह की खबरे देखने और सुनने को मिलती रहती हैं. कभी कभी तो ये खबरे इतनी चौकाने वाली होती हैं कि इन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता हैं. वैसे इन सभी ख़बरों में से ज्यादातर अपराधों से जुड़ी होती हैं. इन सभी अपराधो में पैसो की जरूरत सबसे बड़ी भूमिका निभाती हैं. पैसा एक ऐसी चीज हैं जिसे अधिक मात्रा में पाने के लिए लोग कई तरह के गलत धंधो में फंस जाते हैं. आपको जान हैरानी होगी कि बिहार के नालंदा जिले में एक महिला ने पैसो के लालच में ऐसा काम करना शुरू कर दिया जिसके बारे में जान आपके होश उड़ जाएंगे.
दरअसल यहाँ प्रोफ़ेसर कॉलोनी में एक शादीशुदा महिला रोज रात को दरवाजे के पास हाथ में मर्दाना शक्ति बढ़ाने की दवाई लिए इंतज़ार किया करती थी. हैरानी की बात तो ये हैं कि वो ये इंतज़ार अपने पति का नहीं बल्कि कुछ अन्य लोगो का करती थी. वे लोग जो अन्दर आकर उसके साथ अपनी हवस की प्यास बुझाएंगे. आपको ये पूरा मामला सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा. लेकिन ये सच हैं. आइए विस्तार से जाने क्या हैं पूरा मामला…
जानकारी के मुताबिक बिहार के नालंदा जिले के प्रोफेसर कॉलोनी में एक दंपत्ति किराए से रहता था. यहाँ इनके फ्लेट पर हर रात लोगो का आना जाना लगा रहता था. कारण बहुत ही विचलित करने वाला था. दरअसल इस फ्लेट में महिला लोगो से पैसे लेकर उनसे जिस्मानी संबंध बनाती थी. हैरानी की बात तो ये थी उसके लिए ग्राहक लाने का काम उसका ही पति करता था.
लोगो के रोजाना देर रात आने जाने से कालोनी के लोगो को शक हो गया जिसके बाद उन्होंने इसकी सुचना पुलिस विभाग को दी. सुचना मिलते ही पुलिस ने सही समय देख उनके फ्लेट पर छापा मार दिया. पुलिस को अचानक अपने फ्लेट में देख पति पत्नी घबरा गए. यहाँ पुलिस ने इन दोनों के अलावा संबंध बनाने आए दो ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया हैं.
महिला थाना प्रभारी प्रभा कुमारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम (पति) और चंडी (पत्नी) के रूप में हुई हैं. पुलिस को इन लोगो के पास से 4 लाख 52 हजार रुपए भी मिले हैं. साथ ही मौके से कई तरह के आपत्तिजनक सामान भी बरामाद किए गए. दिलचस्प बात ये थी कि महिला के पास मर्दों की ताकत बढ़ाने की कई दवाइयां भी मिली हैं जो ये अपने ग्राहकों को दिया करती थी.
आरोपी के पड़ोसियों का कहना हैं कि रात में इनके फ्लेट में लोगो का आना जाना काफी बढ़ गया था. इससे हम कई बार शक भी हुआ. इस संबंध में कई बार पुलिस में शिकायत भी की गई. आखिर पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया. कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति का कहना हैं कि “हम सभी फैमिली वाले लोग हैं. ऐसे में इस तरह के लोगो के कालोनी में आने से माहोल खराब होता हैं. इस तरह के लोगो से बच्चों पर भी गलत असर पड़ता हैं. हम पुलिस के द्वारा लिए गए एक्शन से काफी खुश हैं. अब शांति से कालोनी में रहा जा सकता हैं.’