व्यापार

दशहरे पर मुम्बई में मर्सिडीज की रिकॉर्ड 125 गाड़ियां बिकीं

मुम्बई : कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने फेस्टिवल सीजन की बुकिंग के तहत दशहरे के दिन 200 कारों की डिलीवरी दी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मर्सिडीज ने बताया कि दशहरे के दिन मुंबई में रिकॉर्ड 125 और गुजरात में 74 कारें बेचीं। जिन मॉडल्स की बिक्री हुई उनमें सी, ई क्लास सेडान और जीएलसी, जीएलई जैसी एसयूवी गाड़ियां शामिल हैं। मर्सिडीज की वेबसाइट के मुताबिक सी-क्लास की शुरुआती कीमत 40 लाख 10 हजार रुपए है। ई-क्लास की 58 लाख 80 हजार, जीएलसी की 52 लाख 37 हजार 658 रुपए और जीएलई की 86 लाख 95 हजार 934 रुपए है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी-सीईओ मार्टिन श्वेंक का कहना है कि नवरात्रि और दशहरे पर मुंबई, गुजरात और कुछ दूसरे बाजारों में ग्राहकों ने पिछले साल जैसा ही उत्साह दिखाया। यह हमारे लिए सकारात्मक है। कंपनी का कहना है कि चालू तिमाही अच्छी रहेगी। इस दौरान नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की भी योजना है।

Related Articles

Back to top button