दही निखारेगा आपकी त्वचा को
![दही निखारेगा आपकी त्वचा को](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/दही-निखारेगा-आपकी-त्वचा-को.jpg)
दही के बारे में तो आप भी बहुत कुछ जानते होंगे दही सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। जिस प्रकार यह सेहत के लिए फायदेमंद है ठीक उसी प्रकार यह आपकी ब्यूटी के लिए भी काफी फायदेमंद है जी हां आप इसे अपनी त्वचा को खुबसूरत बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए देखते है कि इसे ब्यूटी प्रोड्क्ट के लिए कैसे इस्तेमाल किया जाए-
त्वचा को मुलायम बनाने के लिए दही का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही यह आपकी त्वचा की नमी भी लौटा कर माॅश्चराइजर का काम करता है।
ये तो आप भी जानते होंगे की दही में लेक्टिक एसिड होता है जिसकी वजह से यह हमें खट्टा लगता है और इसी वजह से यह त्वचा पर फेशियल मास्क की तरह काम करता है और स्किन की गंदगी को साफ करता है।
अगर आप अपने चेहरे में निखार लाना चाहते हैं तो दही में गाजर, ककड़ी, पपीता का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं ऐसा आपको कुछ दिनों तक करना होगा।
दही से अगर आप अपनी स्किन को फ्रैश रखना चहते हैं तो आप नींबू का रस दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा आपको रोजाना करना होगा।