दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नयी दिल्ली। संवैधानिक पदों के दांव पर लगे होने का दावा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आवास पर सीबीआई छापेमारी के लिए आज मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया और हैरत जताई कि यदि कोई मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास पर छापेमारी का आदेश दे दे तो क्या होगा ।
दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित चीफ मिनिस्टर्स कॉनक्लेव को संबोधित करते हुए ममता ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इस पर राज्यपालों के जरिए राज्यों में समानांतर सरकारें चलाने और हर चीज में सांप्रदायिकता घोल देने के आरोप लगाए । ममता ने कहा, आज आप मुख्यमंत्रियों के आवास पर छापेमारी करवाते हैं । पर कल यदि किसी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के आवास पर छापेमारी करवा दी तो सारे संवैधानिक पद दांव पर लगे हैं । हमने कभी नहीं देखा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, न्यायाधीशों, अखबार के संपादकों के आवासों पर यह :छापे: सब कराए जाते हों । नैतिकता होनी चाहिए । उनमें नैतिकता ही नहीं है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने बीते शनिवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के शिमला स्थित आवास सहित 13 जगहों पर छापेमारी की थी । जिस दिन छापेमारी हुई थी, उस दिन वीरभद्र की बेटी की शादी थी ।
ममता ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने केंद्रीय गह मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य में नगर निकाय चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की मांग की और इसमें उनसे कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया।