राष्ट्रीय

दार्जिलिंग: GJM प्रमुख बिमल गुरुंग के घर रेड, गुस्साए समर्थकों ने फूंका थाना

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार सुबह गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरुंग के दार्जिलिंग स्थित आवास पर छापेमारी की है। छापेमारी के लिए बंगाल पुलिस के साथ-साथ CIF भी वहां पहुंची। यह छापा दार्जिलिंग के SP अखिलेश चतुर्वेदी की अगुवाई में हुअा। हालांकि गुरुंग उस समय अपने घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन पार्टी की कई महिला कार्यकर्ता वहां मौजूद थी। छापेमारी के दौरान पुलिस करीब आधे घंटे तक वहां मौजूद रही और छानबीन करती रही। पुलिस ने वहां से तीर-कमान, खुर्खी, चाकू समेत कई हथियार बरामद किए गए। इस प्रकार के सामान मिलने पर GJM नेता बिनय तमंग ने कहा कि इस प्रकार के तीर-कमान और चाकू हमारे परंपरा का हिस्सा है। हम लोग आदिवासी हैं इसलिए इस प्रकार के हथियार हमारे पास हैं। बिमल गुरुंग के घर पुलिस छापे के बाद उनके समर्थक भड़क गए हैं और उन्हाेंने कलिमपोंग जिले के पेडोंग थाने में आग लगा दी।

Related Articles

Back to top button