व्यापार

दार्जीलिंग की मकईबारी भारत की सबसे महंगी चाय

makaibari-teaकोलकाता। दाजीर्लिंग की मकईबारी चाय, 1,850 डॉलर (करीब 1.12 लाख रुपये) किलो के भाव पर बिकने के बाद यह भारत में सबसे महंगी चाय बन गई है। चाय बोर्ड के चेयरमैन सिद्धार्थ ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि भारतीय चाय मकईबारी की बुकिंग 1,850 डॉलर प्रति किलो की रिकॉर्ड कीमत पर की गई है। ये आर्डर जापान, ब्रिटेन और अमेरिका के धनी लोगों द्वारा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब चाय बोर्ड और चाय उद्योग मूल्यवर्धन और ब्रांड निर्माण के मुद्दे से जूझ रहे हैं, यह समाचार उत्साह का जबरदस्त संचार करने वाला है। सिद्धार्थ ने कहा कि मकईबारी एक अलग किस्म का चाय बागान है और हमें यह जानकर बेहद खुशी है कि भले ही हाल ही में इसका स्वामित्व दूसरे हाथों में चला गया है, इसकी गुणवत्ता के उच्च मानक बरकरार हैं और इसकी प्रसिद्धि और बढ़ी है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button