दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज का आज है 36वां जन्मदिन, हासिल की कई उपलब्धियां
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज का आज 36वां जन्मदिन है। 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहीं मिताली ने 17 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना ली थी।
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे कामयाब बल्लेबाज मिताली राज का आज 36वां जन्मदिन है। इन दिनों कोच के साथ विवादों में चल रही मिताली ने भारतीय महिला टीम में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मिताली ने हाल ही वेस्ट इंडीज में हुए वर्ल्ड टी20 में उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाई थीं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें मौका नहीं दिया गया था। भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद टीम प्रबंधन के फैसले को लेकर काफी विवाद हुआ था।
10 साल की उम्र से खेल रही क्रिकेट
3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल परिवार में मिताली का जन्म हुआ। 10 साल की उम्र में मिताली ने क्रिकेट खेलना शुरू किया। और 7 साल बाद वह भारतीय टीम का हिस्सा थीं। अपने पहले ही वनडे इंटरनैशनल मैच में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सेंचुरी लगा दी थी। यह साल 1999 था जब आयरलैंड के खिलाफ मिताली ने 14 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
भारत को जिता चुकी हैं एशिया कप
मिताली राज भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रही हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने दो बार आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। 2005 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए टूर्नमेंट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा वहीं पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में उसे मेजबान टीम से हार मिली थी। साल 2006 में मिताली की ही कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता।
कोहली से ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
मिताली ने अपने करियर में 197 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 51 की औसत, 7 शतक और 51 अर्द्धशतकों की मदद से 6650 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 1 शतक और 4 अर्द्धशतक के साथ कुल 663 रन बनाए हैं। मिताली का टी-20 इंटरनैशनल मैचों में प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है। 85 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में मिताली ने 37 की औसत से 2283 रन बनाए हैं। यह भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनैशनल रनों से ज्यादा है।
सबसे लंबी पारी का रेकॉर्ड
अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में मिताली ने विश्व रेकॉर्ड कायम कर दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 407 गेंदों में 214 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में वह तकरीबन 598 मिनट तक मैदान में रही थीं। मिताली का यह टेस्ट स्कोर महिला टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
डांसर बनने का था शौक
मिताली राज बचपन में भरत नाट्यम डांसर बनना चाहती थीं। लेकिन उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उसके बाद धीरे-धीरे वह इस दिशा में बढ़ने लगीं। उन्हें किताबे पढ़ने का भी शौक है। मैच के दौरान डगआउट या पविलियन में वह अकसर किताब पढ़ते देखी जा चुकी हैं।
कोच से विवाद
हाल ही में वेस्ट इंडीज में हुए विश्व कप मुकाबले में मिताली को फॉर्म में होने के बावजूद सेमीफाइनल में न खेलने देने को लेकर उनका कोच रमेश पोवार से विवाद चल रहा है। मिताली ने बीसीसीआई को लिखी अपनी एक चिट्ठी में कोच पोवार पर आरोप लगाए हैं।