दिग्गज लियोनेल मेसी की 50वीं हैट्रिक से जीता बार्सिलोना
अर्जेंटीना के दिग्गज फॉरवर्ड लियोनेल मेसी के करियर की 50वीं हैट्रिक के दम पर बार्सिलोना ने शनिवार रात स्पेनिश लीग के 25वें दौर के मुकाबले में सेविला को 4-2 से शिकस्त दी. मेसी ने मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और 3 गोल करने के साथ एक असिस्ट भी किया.
इस बेहतरीन जीत के बाद तालिका में पहले पायदान पर मौजूद बार्सिलोना के 57 अंक हो गए हैं, जबकि इस सीजन की दमदार शुरुआत करने वाली सेविला की टीम अब 37 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई है. अपने घरेलू मैदान पर खेल रही सेविला ने मैच की दमदार शुरुआत की. उसने पहले मिनट से ही हाई-प्रेस किया और बार्सिलोना के खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ाया.
मैच के 22वें मिनट में मेजबान टीम ने दमदार अटैक किया और अनुभवी जीसस नवास ने गोल कर सेविला को बढ़त दिला दी. सेविला की बढ़त हालांकि ज्यादा देर तक नहीं रही. चार मिनट बाद ही बार्सिलोना ने अटैक किया और मेसी ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से धमाकेदार वॉली लगाते हुए स्कोर 1-1 कर दिया.
इसके बाद, मेहमान टीम ने मैच में अपनी पकड़ बना ली. 85वें मिनट में बार्सिलोना ने एक बेहतरीन मूव बनाया और मेसी ने सेविला के गोलकीपर को छकाते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की. सेविला के घरेलू दर्शक भी मेसी के लिए तालियां बजाने पर मजबूर हो गए.
गोल का सूखा झेल रहे स्ट्राइकर लुईस सुआरेज भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में मेसी के बेहतरीन पास को गोल में बदलते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.