स्पोर्ट्स

दिनेश कार्तिक ने कहा-दबाव में टीम को जीत दिलाना एक सीनियर खिलाडी की जिम्मेदारी होती है

कोलकाता टी-20 में दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में निभाई अहम भूमिका। कोलकाता टी-20 में भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। बेहद छोटेे लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भी टीम इंडिया के लिए मैच में जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं रहा। महज 45 रन के स्‍कोर पर ही भारत ने अपने शुरुआती चार बल्‍लेबाजों के विकेट खो दिए थे।

दिनेश कार्तिक ने कहा-दबाव में टीम को जीत दिलाना एक सीनियर खिलाडी की जिम्मेदारी होती हैपिच पर रन बनाना काफी मुश्किल साबित हो रहा था। ऐसे में छठे नंबर पर खेलने आए विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक 31(34) ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्‍होंने पहले मनीष पांडे के साथ मिलकर 38 रन की साझेदारी बनाई। मनीष के आउट होने के बाद कार्तिक ने डेब्‍यूटेंट क्रुणाल पांड्या के साथ 27 रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया।

मैंच के बाद कार्तिक ने कहा, “पिच पर काफी बाउंस और सीम मिल रही थी। ये विकेट बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी थी, जिसमें गेंदबाजों के लिए भी बहुत कुछ था। वेस्‍टइंडीज ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की। जिस गेंद पर शिखर धवन और रोहित शर्मा आउट हुए वे बेहद खास थी। जब कोई गेंदबाज 140 से अधिक की गति से गेंद कराते हुए सीम और बाउंस भी प्राप्‍त कर लेता है तो उसे खेलना काफी मुश्किल हो जाता है।”

कार्तिक ने कहा, “दो बड़े विकेट जल्‍द गिरने के बाद ऐसी स्थिति में सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरी भूमिका प्रेशर को झेलते हुए रन बनाने की थी। पेशर में बल्‍लेबाजी करने के साथ-साथ मुझे आत्‍मविश्‍वास के साथ क्रिकेट खेलने की जरूरत थी। हम मैच जीतने में कामयाब रहे।”

Related Articles

Back to top button