दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी छह विकेट से मात
अंतिम छह गेंदों पर दिल्ली को 11 रन की जरूरत थी। पहली चार गेंदों पर पांच रन बने। अंतिम दो गेंदों पर छह रन की जरूरत थी तब करुण नायर ने मिडआफ पर चौका मार दिया। अब अंतिम गेंद पर दो रन की जरूरत थी और नायर ने मिडआन पर चौका मारते ही दिल्ली को बेहतरीन जीत दिला दी। इससे पहले हैदराबाद की ओर से वार्नर ने इस सीजन में अपना सातवां अर्द्धशतक लगाया।
हैदराबाद को शुरुआत में ही झटके लगे थे जब शिखर धवन (10) और दीपक हुड्डा (01) रनआउट हो गए थे। युवराज सिंह (10) से बड़ी उम्मीदें थी लेकिन वह ब्रेथवेट की गेंद पर बोल्ड हो गए। एक छोर वार्नर ने संभाल रखा था और दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे। हेनरिक्स (18) को डुमिनी ने नेगी के हाथों कैच कराया। ब्रेथवेट की गेंद पर आतिशी शॉट खेलते समय वार्नर ने अमित मिश्रा को कैच दे दिया। अंत में नमन ओझा (नाबाद 16) और भुवनेश्वर कुमार (13) ने उपयोगी योगदान दिया।