नई दिल्ली: जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में राष्ट्र विरोधी नारे को लेकर हुए विवाद के एक साल पूरे हो चुके हैं। इसकी धमक आज भी समय-समय पर सुनाई देती रहती है। पिछले दिनों देशद्रोह के आरोपी जेएनयू के छात्र उमर खालिद को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी विवाद हुआ था।
जेएनयू विवाद में अभी तक दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट नहीं दाखिल की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है।
ड्राफ्ट चार्जशीट में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने देश विरोधी नारे नहीं लगाये थे। वहीं चार्जशीट में कहा गया है कि उमर खालिद और अनिर्बान के खिलाफ देश विरोधी नारे लगाने के सबूत मिले हैं।
मीडिया में आये ड्राफ्ट चार्जशीट की रिपोर्ट को दिल्ली पुलिस ने खारिज नहीं किया है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘यह संवेदनशील मसला है और इसकी जांच जारी है।’
और पढ़ें: बीजेपी नेता अनिल विज का विवादित बयान, गुरमेहर कौर को समर्थन देने वाले प्रो पाकिस्तानी
इसके अलावा ये कहा गया है की जेएनयू में 9 ऐसे छात्र थे जिन्होंने देश विरोधी नारे लगाये। सभी छात्र कश्मीर के थे। 9 छात्रों में से कुछ जेएनयू के थे जबकि कुछ बाहरी थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसपर कमेंट करने से इनकार कर दिया है।