दिल्ली: प्रदर्शन और दंगो के कारण आज बंद हैं 20 मेट्रो स्टेशन, सड़कें भी जाम
दिल्ली में गुरुवार को विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर सुबह से 20 मेट्रो स्टेशन बंद किए जा चुके हैं। बंद करने का मतलब है कि इन स्टेशनों के न तो प्रवेश द्वार(एंट्री गेट) और न ही निकास द्वार(एक्जिट गेट) खुले होंगे। साथ ही इन मेट्रो स्टेशनों पर कोई ट्रेन रुकेगी भी नहीं। इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कें भी बंद कर दी हैं। हालांकि इतनी राहत जरूर होगी कि जिन मेट्रो स्टशनों पर इंटरचेंज की सुविधा है वहां पर यह सुविधा जारी रहेगी। यानी जितने स्टेशन बंद हैं उनमें से जिन पर भी इंटरचेंज की सुविधा होगी वहां ट्रेन रुकेगी, अन्यथा किसी और स्टेशन पर नहीं रुकेगी। हमारी इस स्टोरी में जानिए कौन से हैं वो मेट्रो स्टेशन और सड़कें….
पढ़िए कौन से मेट्रो स्टेशन हैं बंद-
जामिया मिल्लिया इस्लामिया,
जसोला विहार,
शाहीन बाग,
मुनिर्का,
लाल किला,
जामा मस्जिद,
चांदनी चौक,
विश्वविद्यालय,
पटेल चौक,
लोक कल्याण मार्ग,
उद्योग भवन,
आईटीओ,
प्रगति मैदान,
खान मार्केट,
केंद्रीय सचिवालय,
मंडी हाउस,
वसंत विहार,
बाराखंबा मेट्रो,
जनपथ,
राजीव चौक।
इन स्टेशनों पर मिलेगी इंटरचेंज की सुविधा-
राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस पर जारी रहेगी इंटरचेंज की सुविधा।
ये रास्ते हैं जाम-
इसके साथ ही दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लोकल पुलिस की बैरिकेडिंग होने के चलते दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। एक-एक गाड़ी की चेकिंग के बाद ही दिल्ली में एंट्री हो रही है।