दिल्ली
दिल्ली-मुंबई रेल लाइन के इस फाटक पर धमाचौकड़ी मचाते हैं ‘भूत’!
एजेंसी/ नई दिल्ली। दिल्ली-मुंबई रेल लाइन के फाटक नंबर 248 पर इनदिनों भूत मंडरा रहे हैं। जी हां, सुनने में भले ही आपको ये अजीब लगे लेकिन ये मजाक नहीं है क्योंकि इन भूतों के खौफ से फाटक पर तैनात दो कर्मचारी नौकरी छोड़ने तक को तैयार बैठे हैं। भूतों की धमाचौकड़ी से रेलवे के ये दोनों कर्मचारी ही नहीं बल्कि पास के गांव के लोग भी बुरी तरह भयभीत हैं।
फाटक के कर्मचारियों ने बताया कि अब यहां नौकरी करना मुश्किल हो गया है क्योंकि रात को अजीबोगरीब हरकतें होती हैं। कभी पायल बजती है तो कभी बच्चों के रोने की आवाजें आती हैं। इन कर्मचारियों का कहना था कि कभी उनको ऐसा लगता है कि किसी ने उनके हाथ पैर बांध दिए हों और कभी गेट को खटखटाने की आवाजें आती हैं।
इनका कहना था कि आज से पहले यहां कभी ऐसा नहीं था लेकिन 15 दिन पूर्व यहां राजधानी एक्सप्रेस से हुए एक हादसे के बाद ऐसी घटनाएं सामने आने लगी हैं। इस दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई थी। फिलहाल रेलवे के इन दोनों कर्मचारियों ने उक्त वाक्ये से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है और साथ ही उनका तबादला फाटक नंबर 248 से अन्य कहीं करने की भी मांग की है।