नई दिल्ली: दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने पर विचार किया जा रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सम-विषम फॉर्मूला अपनाया जा रहा है इसलिए स्कूलों से भी 2000 गाड़ियां ली जा रही हैं ताकि सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाया जा सके। इसी के तहत यह निर्णय लिया जा सकता है।
दिल्ली सरकार ने की 6000 अतिरिक्त बसों को उतारने की घोषणा
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने गुरुवार को वाहनों के लिए लागू किए जाने वाले सम-विषम फॉर्मूले के पहले चरण में 1-15 जनवरी के दौरान राजधानी की सड़कों पर छह हजार अतिरिक्त बसों को उतारने की घोषणा की। इनमें से दो हजार बसें स्कूलों की होंगी।
50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
इन बसों में से 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। इसके साथ ही ऑटो की संख्या भी दोगुनी करने की बात कही गई है। सार्वजनिक सेवाओं के विस्तार के तहत रेलवे से ईएमयू की फेरे बढ़ाने पर भी बात हो रही है। गाड़ियों के प्रदूषण सर्टिफिकेट की जांच और मजबूत तरीके से की जाएगी। कूड़ा जलाने पर 5 हजार रुपये का चालान किया जाएगा।