ज्ञान भंडारराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में 16 फरवरी के बाद से कोरोना के सबसे कम 124 नए मामले आए, घट रही संक्रमण दर

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार (20 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नए मामले सामने आए, जो 16 फरवरी के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। वहीं इस दौरान कोविड-19 से 7 और लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 398 लोग कोरोना से ठीक हुए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर घटकर 0.17 प्रतिशत रह गई है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर में अब तक कोरोना महामारी से 24,914 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,32,292 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के अभी कुल 2,091 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अभी तक कुल 14,05,287 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी केंटनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 4752 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना वैक्‍सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 86131 लोगों को वैक्‍सीन दी गई। इसमें में से 60443 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज जबकि 25688 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई। राजधानी में अब तक 6510297 लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है, जिसमें कुल 4932224 को वैक्‍सीन की पहली डोज और 1578073 को वैक्‍सीन की दोनों डोज मिल चुकी है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 72670 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 52790 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट किए गए जबकि 19880 रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किए गए हैं। दिल्‍ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 20774671 टेस्‍ट करा चुकी है। दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों में से 1093403 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button