नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी में कार और मोटरसाइकिल सवार छह लोगों ने गुरुवार की दोपहर एक कैश वैन से 12 लाख रुपये लूट लिए। यह सनसनीखेज वारदात मध्य दिल्ली के रविदास मार्ग पर दोपहर 12.०5 बजे हुई। पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार ने कहा ‘होंडा सिटी कार सवार लुटेरों ने सीएमएस के स्वामित्व वाली कैश संग्रह कंपनी की कैश वैन को बीच में रुकवाया। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो अन्य लुटेरे भी वहां पहुंच गए। उन्होंने वैन से 15 लाख रुपये लूटे और कार से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक सीएमएस अधिकारी ने बताया कि लुटेरों ने 12 लाख रुपये की लूट की। कुमार ने कहा कि लुटेरों का प्रतिरोध करने का प्रयास करने पर गार्ड और रक्षकों की पिटाई की गई। कुमार ने बताया कि लुटेरों ने मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ दी और कार से फरार हुए। पूसा रोड पहुंचकर उन्होंने कार भी छोड़ दी। अधिकारी ने बताया कि वैन जीवन बीमा निगम और दिल्ली जल बोर्ड से नकदी लेकर आ रही थी।