राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना के बुरे संकेत, नए मामलों और मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर केजरीवाल सरकार कई उचित कमद उठा रही है। कोविड की अगली संभावित लहर को रोकने के लिए दिल्ली सरकार कोविड प्रोटकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन प्रतिबंधों में छूट मिलने से एक बार फिर कोरोना के दैनिक ग्राफ में हलचल दिखाई दी है। मंगलवार को सामने आए कोविड रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 37 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं।

आज (20 जुलाई) सामने आए रिपोर्ट में चिंताजन बात यह है कि राजधानी में बीते सोमवार के मुकाबले कोरोना मौतों और नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। सोमवार को जहां 36 नए कोरोना मरीज मिले थे वहीं आज, मंगलवार को 44 ने केस दर्ज किए गई हैं। वहीं, आज कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई जबकि 19 जुलाई को दिल्ली में सिर्फ 3 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह आंकड़े दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की ओर इशारा कर रहे हैं। बता दें कि अब तक यहां कुल 14,35,609 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं 25,035 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी में फिलहाल 569 एक्टिव मामले हैं।

Related Articles

Back to top button